अल्मोड़ा, जनवरी 13 -- अल्मोड़ा। लोगों को अब स्वादिष्ठ मीठी मक्का खाने को मिलेगी। वीपीकेएएस की ओर से मक्के की उच्च उपज वाली मीठी संकर किस्म 'वी एल मधुबाला' विकसित की गई है। संस्थान ने उत्तरी पर्वतीय व उत्तर पश्चिमी मैदानी क्षेत्रों के लिए यह किस्म अधिसूचित की है। भाकृअनुप-विवेकानन्द पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान की ओर से विकसित स्वीट कॉर्न की संकर किस्म 'वीएल मधुबाला' वीएसएल 26 और वीएसएल 38 के संयोजन से विकसित की गई है। अखिल भारतीय समन्वित परीक्षणों में उत्तरी पर्वतीय क्षेत्र में इसके छिले हुए हरे भुट्टों का औसत उत्पादन 11438 किग्रा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...