गढ़वा, अगस्त 31 -- गढ़वा, कोर्ट प्रतिनिधि। नव पदस्थापित प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश कौशल किशोर झा के योगदान के बाद संघ भवन में शनिवार को स्वागत सह अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। मौके पर उन्हें पहले गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया। उक्त अवसर पर संबोधित करते हुए पीडीजे ने कहा कि बार और बेंच के बीच अच्छे संबंध होने चाहिए। उन्होंने कहा कि लिटिगेंट को त्वरित न्याय मिले उसके लिए अधिवक्ताओं को मुकदमे की पूर्ण तैयारी से पैरवी करने की आवश्यकता है । उन्होंने कहा कि सरकार से दी जाने वाली हर सुविधा, कानूनी जानकारी को जिले के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे और उसके लिए जिला प्रशासन से भी अपेक्षा रखेंगे कि कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करे। उन्होंने कहा कि बार और बेंच न्यायपालिका के दो मजबूत स्तंभ हैं। आपसी समन्वय से त्वरित न्याय सुलभ ...