रुडकी, जनवरी 21 -- रुड़की, संवाददाता। श्री सनातन धर्म प्रकाश चंद्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के सात दिवसीय विशेष शिविर के तृतीय दिवस पर स्वास्थ्य, स्वच्छता और सामाजिक मूल्यों से जुड़ी विविध गतिविधियों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम अधिकारी एवं समन्वयक डॉ. अर्चना चौहान के निर्देशन व योगाचार्य एडवोकेट दिनेश धीमान के मार्गदर्शन में योग सत्र से हुई। उन्होंने छात्राओं को योग के शारीरिक और मानसिक लाभों के साथ-साथ योग के क्षेत्र में करियर की संभावनाओं की भी जानकारी दी। टॉयलेट मैन ऑफ उत्तराखंड रमेश भटेजा ने स्वच्छता को स्वस्थ जीवन की आधारशिला बताया। साथ ही सोशल मीडिया, मोबाइल फोन और एआई के अत्यधिक उपयोग से होने वाले दुष्परिणामों पर छात्राओं को सचेत किया और नियमित समाचार पत्र पढ़ने की सलाह दी। उन्होंने स्वच्छत...