किशनगंज, सितम्बर 20 -- किशनगंज। एक संवाददाता शुक्रवार को स्वच्छ महोत्सव के तहत स्वच्छता कार्यक्रम किया गया। स्वच्छता ही सेवा 17 सितंबर 2025 से 2 अक्टूबर 2025 तक महापर्व के अंतर्गत पंचायत गाछपाड़ा उच्च माध्यमिक विद्यालय गाछपाड़ा विद्यालय के बच्चों द्वारा मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के तहत ब्लॉक कॉर्डिंनेटर प्रमिला तिवारी ने साफ-सफाई व्यवहार परिवर्तन माहवारी संबंधित संपूर्ण जानकारी दी। प्रमिला तिवारी ने कहा कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों एवं समुदाय को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना तथा उन्हें स्वच्छ और स्वस्थ जीवन शैली अपनाने हेतु प्रेरित करना है। स्वच्छता का हमारे जीवन में काफी महत्व है। स्वच्छ रहेंगे तभी स्वस्थ रहेंगे इसलिए हर व्यक्ति को अपने जीवन में स्वच्छता को प्राथमिकता देना चाहिए ताकि वह स्वस्थ रह सके और आ...