गुमला, अगस्त 27 -- रायडीह, प्रतिनिधि। कृषि विज्ञान केंद्र विशुनपुर और आत्मा गुमला के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को एसएस 2 हाई स्कूल रायडीह में मंगलवार को मृदा स्वास्थ्य जांच कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम में कृषि वैज्ञानिक डॉ. नीरज कुमार वैश्य ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि मृदा स्वास्थ्य जांच से खाद का संतुलित प्रयोग कर खेत की सेहत का ध्यान रखा जा सकता है। मृदा जांच से मिट्टी की गुणवत्ता के अनुसार खाद और बीज का उचित उपयोग संभव है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ मृदा ही स्वस्थ पर्यावरण की आधारशिला है।डॉ. नीरज ने छात्रों को मृदा स्वास्थ्य के महत्व पर जागरूक किया और गांव-समाज में इसके प्रति जागरूकता फैलाने के लिए प्रेरित किया। साथ ही अवशेष प्रबंधन पर विस्तृत जानकारी दी तथा छात्रों को मृदा नमूना संग्रहण का प्रशिक्षण दिया।मौके पर प्रख...