कटिहार, सितम्बर 13 -- समेली, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय के सभागार में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस, एचपीभी, वैक्सीनेशन, नियमित प्रतिरक्षण, मिशन परिवार विकास अभियान एवं स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान के सफल संचालन हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी सत्येंद्र सिंह के कुशल, नेतृत्व में प्रखंड स्तरीय कार्यबल की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में बीडीओ सत्येंद्र सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन 16 सितंबर को किया जाएगा तथा इसका मॉप-अप राउंड 19 सितंबर को आयोजित होगा। इस कार्यक्रम के तहत 1 वर्ष से 19 वर्ष तक के बच्चों को एल्बेंडाजोल टैबलेट खिलाया जाएगा। मौके पर प्रखंड प्रमुख अनुकम्पा कुमारी, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विनय कुमार सिंह, एमएलसी प्रतिनिधि संतोष कुमार पप्पू, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक देवभूषण ,शिक्षा विभाग से बिनोद कुमार सिंह प्...