मुजफ्फरपुर, सितम्बर 18 -- मीनापुर,हिन्दुस्तान संवाददाता सीएचसी में बुधवार को स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार कार्यक्रम का मुख्य नगर पार्षद पूनम देवी और संचारी रोग पदाधिकारी डॉ. सीके दास ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया। इस दौरान महिलाओं को पोषण, मातृ सुरक्षा, शिशु देखभाल और संचारी रोगों से बचाव के प्रति जागरूक करने पर बल दिया गया। इस मौके पर प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राकेश कुमार, रोशन झा मौजूद थे। वहीं, मकसूदपुर के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक चलनेवाले पखवाड़ा का शुभारंभ हुआ। मुखिया वरुण कुमार ने बताया कि सेंटर पर ब्लड शुगर, उच्च रक्तचाप, एनीमिया और गर्भ निरोधक के बारे में जानकारी दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...