चाईबासा, सितम्बर 15 -- मझगांव।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझगाँव परिसर में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान को लेकर सीएचओ,एएनएम व सहियाओ का एक दिवसीए प्रशिक्षण प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सनातन चातार के अध्यक्षता में आयोजित हुई।वही डाक्टर चातार ने जानकारी देते हुए कहा कि महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति सरकार बेहद सजग हो गई है। इसके तहत स्वास्थ्य जांच और टीकाकरण जैसे विभिन्न अभियान नियमित रूप से चलाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में प्रखंड़ व प्रथामिक स्वास्थ्य उपकेंद्र आदि में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान चलाया जाएगा। यह अभियान 17 सितंबर से शुरू होकर 25 सितंबर तक चलेगा।इसके तहत सरकारी अस्पतालों में विशेष स्वास्थ्य शिविर भी लगाए जाएंगे। इन शिविरों में महिलाओं, किशोरियों और बच्चों के विशेष टीकाकरण के अलावा स्त्री रोग, बाल रोग और अन्य बीमारिय...