श्रावस्ती, सितम्बर 15 -- श्रावस्ती। जिले में महिलाओं और किशोरियों को स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने को 17 सितम्बर से स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान शुरू होगा। यह अभियान दो अक्टूबर तक चलेगा। सीएमओ डा अशोक कुमार सिंह ने बताया कि अभियान के दौरान जिले के सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिरों, सीएचसी व जिला अस्पतालों में प्रतिदिन स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे। जिसमें विभिन्न बीमारियों के प्रति जागरूक किया जाएगा। स्वास्थ्य की जांच की जाएगी और बचाव के उपाय बताए जाएंगे। जिला अस्पताल भिनगा में भाजपा जिलाध्यक्ष व डीएम अजय कुमार द्विवेदी, सिरसिया में सांसद राम शिरोमणि वर्मा व इकौना में विधायक रामफेरन पांडेय कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। यह अभियान केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की ओर से आयोजित पोषण माह के साथ मिलकर चलाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...