लखनऊ, सितम्बर 9 -- -सेवा पखवाड़ा के दौरान स्वच्छता, रक्तदान, स्वास्थ्य परीक्षण सहित कई कार्यक्रम होंगे -स्वास्थ्य केन्द्रों पर उपलब्ध करायी जाएंगी विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं लखनऊ, विशेष संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस 17 सितंबर से गांधी जयंती 02 अक्तूबर तक मनाये जाने वाले सेवा पखवाड़ा के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। इसमें स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण कार्यक्रम, रक्तदान शिविर का आयोजन आदि प्रमुख हैं। इन सभी कार्यक्रमों में स्वास्थ्य विभाग की भूमिका महत्वपूर्ण है। स्वास्थ्य विभाग सेवा पखवाड़े के दौरान स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान चलाएगा। यह कार्यक्रम प्रदेश के आम जनमानस को समर्पित होने के साथ ही नारी स्वास्थ्य पर केन्द्रित होगा। यह जानकारी उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने स्वास्थ्...