सीवान, सितम्बर 19 -- गोपालपुर , निज संवाददाता। हुसैनगंज प्रखण्ड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में बुधवार 17 सितंबर से स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस दौरान सीएचसी में स्थानीय विधायक हरिशंकर यादव, प्रखण्ड प्रमुख आसिया खातुन एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कन्हैया चौधरी के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर अभियान का शुभारंभ किया गया। साथ ही 63 महिलाओं का परीक्षण किया गया। डॉ चौधरी ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है कि प्रत्येक महिलाओं का स्वास्थ्य से सम्बंधित सभी रोगों जैसे कैंसर, सुगर, बीपी, एनीमिया, चिड़चिड़ापन व मानसिक रोग का स्क्रीनिंग जांच 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक मुफ़्त में किया जाएगा। यह सुविधा सीएचसी से लेकर अतिरिक्त प्रा. स्वास्थ्य केन्द्र एवं एचडब्लूसी पर भी उपलब्ध रहेगी। स्थान...