गंगापार, मई 27 -- करमा, हिन्दुस्तान संवाद एकल ग्रामोत्थान फाउंडेशन की ओर से करमा स्थित आईवीडी केंद्र में किसान प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती एवं भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। इसके बाद जैविक खेती के महत्व पर प्रकाश डाला गया। वक्ताओं ने कहा कि जैविक खेती केवल एक विकल्प नहीं, बल्कि हमारी मिट्टी, जल और स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए एक जरूरत है। इस दिशा में उठाया गया हर कदम आने वाली पीढ़ियों के लिए लाभकारी होगा। यह पहल न केवल कृषि को सतत और पर्यावरण के अनुकूल बनाएगी बल्कि किसानों की आय बढ़ाने में भी मददगार साबित होगी। इसके पश्चात आईवीडी अध्यक्ष भानु मिश्र द्वारा किसानों को वर्मी बेड वितरित किया गया। कार्यक्रम में वर्मी बेड में खाद निर्माण की विधि एवं जीवामृत के उपयोग के बारे में विस्तृत जान...