एटा, अक्टूबर 3 -- वीरांगना अबन्तीबाई लोधी ऑटोनोमस स्टेट मेडिकल कॉलेज में सेवा पखवाड़ा एवं स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार के तहत विभिन्न विभागों ने विशेष स्वास्थ्य कैंपों का आयोजन किया गया। इसमें हाइपरटेंशन, डायबिटीज, टीबी, ओरल कैंसर, सर्वाइकल कैंसर स्क्रीनिंग, इम्यूनाइजेशन, एएनसी चेकअप, त्वचा रोग, हड्डी रोग मानसिक रोग मरीजों को परामर्श, दवा वितरण, रोगों से बचाव के उपाय बताये गये। सेवा पखवाड़ा समापन तक कुल 29,948 मरीजों को लाभान्वित किया गया। इसमें महिलाओ की संख्या 16,062 रही। कैंपों का शुभारंम्भ 17 सितंबर को प्रधानमंत्री के जन्मदिन दिवस पर बेसिक शिक्षा एवं प्रभारी मंत्री संदीप सिंह, विधायक मारहरा वीरेन्द लोधी, डीएम प्रेमरंजन सिंह, प्राचार्य डॉ. बलवीर सिंह ने किया। इसमे गर्भवती महिलाओं, नवजात बच्चियों को बेबी किट, क्षय रोगियों को पोषण पोटली का वि...