जौनपुर, दिसम्बर 28 -- मुंगराबादशाहपुर, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्राधिकारी मछलीशहर प्रतिमा वर्मा ने शुक्रवार को थाना मुंगराबादशाहपुर परिसर में स्वर्ण व्यवसायियों के साथ एक गोष्ठी का आयोजन किया। गोष्ठी का उद्देश्य स्वर्ण आभूषण व्यवसाय से जुड़े प्रतिष्ठानों की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करना, अपराधों की रोकथाम तथा पुलिस और व्यवसायी समन्वय को मजबूत करना रहा। क्षेत्राधिकारी मछलीशहर प्रतिमा वर्मा ने सभी प्रतिष्ठानों पर कार्यशील सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने, उनकी रिकॉर्डिंग सुरक्षित रखने, प्रवेश एवं निकास द्वारों पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा नकदी एवं आभूषणों के सुरक्षित भंडारण के लिए मानक सुरक्षा उपाय अपनाने पर विशेष जोर दिया। इसके साथ ही संदिग्ध व्यक्तियों अथवा गतिविधियों की सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस को देने, कर्मचारियों का अनिवार...