बागपत, सितम्बर 8 -- दशलक्षण पर्व के समापन उपरांत अजित नाथ मंदिर से भगवान अजित नाथ की भव्य रथ यात्रा निकाली गई। रथ यात्रा के दौरान जैन समाज के श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। लगभग दर्जनों बैंड व बाजों के साथ धार्मिक गीतों पर श्रद्धालु नृत्य करते हुए चल रहे थे। मन मोहक झांकियां लोगों के आकर्षण का केंद्र रही। नगर में स्वर्ण रथयात्रा(उछाव) बेहद हर्षोल्लास के साथ निकाली गई। श्री अजितनाथ दिगंबर जैन मंदिर मंडी से दोपहर 1 बजे प्रारंभ हुई। रथ की प्रथम आरती का सौभाग्य राकेश कुमार, रजत जैन और दीप प्रज्वलन राजकुमार जैन के द्वारा किया गया। रथ के सारथी का सौभाग्य मुकेश कुमार, नितिन जैन व खवासी का सौभाग्य अभिषेक जैन दिल्ली को मिला। उत्तर कुबेर सुभाष चंद, मुदित जैन को तथा दक्षिण कुबेर महेंद्र कुमार, प्रदीप जैन बने। वहीं भगवान को चंवर ढूराने का सौभाग्य रोहित...