विकासनगर, जुलाई 7 -- लायंस ओलंपियाड दिल्ली द्वारा दी एनफील्ड स्कूल के तीन होनहार छात्रों को स्वर्ण पदक से सम्मानित किया। प्रधानाचार्य ओपी चुग ने बताया कि विद्यालय की दो छात्राओं सृष्टि रोहिला, श्रेया साहू और एक छात्र स्नेह ने दिल्ली ओलंपियाड प्रतियोगिता में भाग लिया था। तीनों ने ही इस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल कर विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। कहा कि विजेता छात्रों के लिए सम्मान समारोह आयोजित करने से अन्य छात्रों में भी प्रतिस्पर्धात्मक भावना विकसित होती है। इस दौरान ऊषा चौहान, रेखा चावला, सोनिया चौहान, रेनु भट्ट, विजयलक्ष्मी डिमरी, साहिल राजा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...