बागपत, अगस्त 27 -- दाहा। नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेमोरियल इंटर कॉलेज तमेलागढ़ी में धनौरा टीकरी गांव के दो खिलाड़ियों का स्वर्ण पदक जीतने पर ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में धनौरा टीकरी गांव निवासी प्रशांत वेदवान, अर्पित वेदवान को मथुरा में आयोजित हुई 18 वीं ओपन नेशनल वॉलीवालचैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने पर पटका पहनाकर व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। दोनों छात्रों ने इस वर्ष ही कॉलेज से इंटर की परीक्षा पास की है। स्कूल प्रबंधक देवेंद्र सिंह ने कहा कि बच्चों को कड़ी मेहनत से पढ़ाई करनी चाहिए। इस मौके पर रुकम पाल सिंह यादव, सतीश कुमार,विवेक कुमार,सुशील कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...