कानपुर, जनवरी 23 -- कानपुर। कर्नाटक के मंगलौर में 85वीं आल इंडिया यूनिवर्सिटी एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 16 से 18 जनवरी के बीच संपन्न हुई। इसमें देशभर की 360 विश्वविद्यालयों के 1,157 खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में शहर के रवि कुमार पाल ने 21 किमी हाफ मैराथन में लखनऊ विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करते हुए स्वर्ण पदक जीता। इस उपलब्धि पर शुक्रवार को कानपुर डिफेंस फिजिकल एकेडमी की ओर से नौबस्ता स्थित एकेडमी भवन में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। एकेडमी के निदेशक सौरभ शुक्ला व कोच आदित्य शुक्ला ने रवि कुमार पाल को पगड़ी पहनाकर, बाबा श्रीश्याम की प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया। रवि कुमार इसी एकेडमी में अभ्यास करते हैं। इस दौरान एसएससी जीडी फाइनल परीक्षा में चयनित छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर अंकित ...