प्रयागराज, सितम्बर 12 -- प्रयागराज। आर्य कन्या महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को महाविद्यालय प्रांगण से मशाल जुलूस निकाला गया। इसका शुभारंभ शासी निकाय अध्यक्ष पंकज जायसवाल एवं आर्य समाज चैक के प्रधान रविन्द्र नाथ जायसवाल ने हरी झंडी दिखाकर किया। जुलूस में शिक्षक-शिक्षिकाओं, गणमान्य नागरिकों और सैकड़ों छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। 'ॐ की ध्वनि, 'स्वामी दयानन्द सरस्वती अमर रहें और 'वेद की ज्योति जलती रहे जैसे नारों से वातावरण गूंज उठा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...