गिरडीह, अगस्त 25 -- बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर प्रखंड के हरिहरधाम स्थित एक मैरेज हॉल में अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ बगोदर प्रखंड कमेटी का सम्मेलन रविवार को आयोजित किया गया। जिसमें अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह गांडेय के पूर्व विधायक लक्ष्मण स्वर्णकार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। सम्मेलन में समाज को एकजुट रहने पर जोर दिया गया। कहा गया कि भारत में गणराज्य है। मतलब साफ है कि जिसके पास गण यानी संख्या होगी उसका वजूद उतना मजबूत होगा। प्रशासन से लेकर सरकार भी तवज्जो देगी। इसलिए संगठन को मजबूत बनाने के साथ हक- अधिकार के लिए आंदोलन में हमें एकजुटता दिखाने की जरूरत है। मुख्य अतिथि स्वर्णकार ने झारखंड सरकार से स्वर्ण आभूषण कला आयोग का गठन किए जाने की मांग की है। सम्मेलन में अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ प्रखंड कमेटी एवं स्वर्ण व...