अयोध्या, जनवरी 10 -- अयोध्या, संवाददाता। आद्य गुरु रामानंदाचार्य की 726 वीं जयंती के अवसर पर शनिवार को यहां विहिप के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार की अगुवाई में वाल्मीकि समाज के पांच दर्जन से अधिक प्रतिनिधि अयोध्या पहुंचे और रामलला का दर्शन पूजन किया। इसके साथ अपने साथ लेकर स्वर्ण अलंकरणों के उपहारों को रामलला के चरणों में समर्पित किया। इस भेंट में मां जानकी के सोने की नथ, रामलीला व महर्षि वाल्मीकि के लिए चांदी का छत्र, हनुमान जी की गदा व पांच मुकुट शामिल थे। वाल्मीकि समाज की सरपंच कमेटी के उपाध्यक्ष चौधरी पंडित दुर्गा प्रसाद ने बताया कि माता जानकी की सोने की नथ, पांच मुकुट ले आए हैं। यह वाल्मीकि जी, राम जी, श्रीकृष्ण, हनुमानजी व लक्ष्मण जी के लिए है। इसके अतिरिक्त दो चांदी के छत्र हैं। हनुमान जी की चांदी की गदा है।

हिंदी हिन्दु...