रांची, जनवरी 14 -- पिस्कानगड़ी, प्रतिनिधि। नगड़ी स्थित स्वर्णरेखा नदी की उद्गम स्थली रानीचुआं में बुधवार को मकर संक्रांति मेले का आयोजन हुआ। मेले में नगड़ी सहित आसपास के प्रखंडों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु और ग्रामीण पहुंचे। श्रद्धालुओं ने पवित्र रानीचुआं में स्नान किया और पांडेश्वर शिव मंदिर में पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की। मेले में लोगों ने तिलकुट, मिठाई और घरेलू सामानों की खरीदारी की। इसी के साथ तीन दिनी स्वर्णरेखा महोत्सव संपन्न हो गया। अंतिम दिन समारोह की शुरुआत सुबह पारंपरिक नदी पूजन के साथ की गई। इस दौरान आयोजन समिति के अध्यक्ष तपेश्वर केशरी, बजरंग महतो, जिला परिषद सदस्य पूनम देवी, संदीप राज, अजय मेहता, सुरेश साहू और चूड़ामणि महतो सहित अन्य पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से नदी का पूजन किया। महोत्सव के अंत में सांस्कृतिक ...