वाराणसी, सितम्बर 19 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। स्वर्णकार भारती सेवा संस्थान की ओर से तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन में एक रुपये सदस्यता शुल्क रखने का निर्णय लिया गया है। महाराजा अजमीढ़ देव की जन्मस्थली हस्तिनापुर में संपन्न सम्मेलन में राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि सराफ ने कहा कि कहीं भी स्वर्णकार समाज की बैठक में मंच, माला और मनी को दूर रखने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि इससे आपसी विद्वेष बढ़ता है। एक रुपये की सदस्यता रखने का एकमात्र उद्देश्य है कि समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों को भी सपरिवार जोड़ा जा सके। जिलाध्यक्ष किशोर सेठ ने कहा कि स्वर्णकार समाज की चर्चा कोई नहीं करता क्योंकि संसद या विधानसभा में समाज का प्रतिनिधित्व बहुत कम है। इसीलिए आज भी स्वर्णकार समाज के सामने राजनीतिक पहचान का संकट है। सम्मेलन में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश,...