गिरडीह, जनवरी 26 -- राजधनवार, प्रतिनिधि। राजधनवार सिनेमा रोड स्थित एक मैदान में अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ राजधनवार का प्रखंड स्तरीय सम्मेलन रविवार को हुआ। अध्यक्षता सुशील वर्मा तथा संचालन विक्रम कुमार ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश उपाध्यक्ष देवी दास, राष्ट्रीय उपसचिव बी अगस्त क्रांति एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिलाध्यक्ष विनोद स्वर्णकार, महासचिव बढ़न वर्मा, दिलीप सोनी उपस्थित थे। इस दौरान समाज के लोगों ने समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने, समाज को संगठित करने और बच्चों को शिक्षित बनाने पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। इस दौरान वक्ताओं ने सामाजिक व राजनीतिक रूप से समाज के लोगों को भागीदारी सुनिश्चित करने पर जोर दिया। इस दौरान समाज की प्रखंड स्तरीय कमेटी का पुनर्गठन किया गया। इसमें गणेश स्वर्णकार को अध्यक्ष, अशोक वर्मा सचिव व अर्ज...