सिद्धार्थ, अक्टूबर 11 -- बांसी। समाजवादी पार्टी नगर कार्यालय पर समाजवादी पार्टी के संस्थापक उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भारत के पूर्व रक्षा मंत्री स्व. मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि मनाई गई। उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया। नगर पालिका अध्यक्ष चमनआरा और पूर्व अध्यक्ष मोहम्मद इदरीश पटवारी ने माल्यार्पण करने के बाद उनके जीवन चर्चा करते हुए कहा कि स्व मुलायम सिंह यादव की प्रेरणा हमें आज प्रेरित करती है। उन्होंने अपने जीवन को समाज के वंचित वर्गों के उत्थान के लिए समर्पित कर दिया था। उनकी नीतियों और कार्यक्रमों ने समाज में एक नए युग की शुरुआत की। इस दौरान कपिल देव, चंद्र कुमार, बरकत अली राईनी, मैनुद्दीन, सुधीर मौर्य आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...