खगडि़या, दिसम्बर 23 -- खगड़िया । नगर संवाददाता खादी और ग्रामोद्योग आयोग के तत्वाधान में सोमवार को डीआरसीसी परिसर में अलग अलग प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम नवीन कुमार ने की। बताया जा रहा है कि कुशल कारीगर योजना के तहत 15 दिवसीय मोबाइल मरम्मत प्रशिक्षण कार्यक्रम तथा कुंभकार सशक्तिकरण कार्यक्रम के अंतर्गत 10 दिवसीय विद्युत चालित चाक प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। प्रशिक्षण की समाप्ति के पश्चात मोबाइल मरम्मत प्रशिक्षण के सभी लाभुकों को योजना अंतर्गत नि:शुल्क टूल किट/यंत्र उपलब्ध कराया जाएगा, वहीं कुंभकार प्रशिक्षण पूर्ण होने पर सभी लाभुकों को नि:शुल्क विद्युत चालित इलेक्ट्रिक चाक खादी ग्रामोद्योग आयोग द्वारा दी जाएगी। इस दौरान उपस्थित प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि प्रशिक्षण एवं स्वरोज...