दुमका, सितम्बर 27 -- जरमुंडी प्रतिनिधि। जरमुंडी प्रखंड परिसर में शुक्रवार को प्रखंड प्रमुख बसंती टुडू, उपप्रमुख प्रयाग मंडल ने आजीविका ग्रामीण एक्सप्रेस योजना के तहत चयनित दो लाभुकों को क्रमशः पिकअप वैन एवं टोटो की चाबी सौंपतें हुए कहीं। इस दौरान प्रमुख ने राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार के द्वारा महिलाओं के आर्थिक विकास को लेकर चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए इसका लाभ उठाने की बात कहीं। बीडीओ कुंदन कुमार भगत ने प्रखंड में जीएसएलपीएस के माध्यम से चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर जेएसएलपीएस के प्रखंड समन्वयक, समूह से जुड़ी महिला एवं अन्य मौजूद थे। - फ़ोटो-26दुमका-217, कैप्सन-जरमुंडी प्रखंड परिसर में लाभुकों को वाहन की चाभी सौंपतें जरमुंडी प्रखंड प्रमुख बसंती टुडू, उपप्रमुख प्रयाग मंडल, बीडीओ कु...