गुड़गांव, जनवरी 10 -- गुरुग्राम। प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत स्वरोजगार के लिए 34 कारीगरों और शिल्पकारों को लोन मिला है। तीन माह में 20 बैंकों में 137 आवेदन हुए थे। जिसमें 50 आवेदन मंजूर करके 34 को लोन मिला। इसका खुलासा एलडीएम को भेजी गई योजना की तिमाही रिपोर्ट में हुआ है। इसको लेकर बैंको के निर्देश जारी किए गए है कि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के लिए आवेदनों को वरीयता दिया जाए। एलडीएल कार्यालय के अनुसार पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों को सहायता देने के लिए प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना शुरू की गई थी, जिसका लक्ष्य उन्हें पहचान, कौशल उन्नयन (अपस्किलिंग), लोन और मार्केटिंग सहायता प्रदान कर आत्मनिर्भर बनाना है, जिससे वे अपने पारंपरिक व्यवसायों को बढ़ा सकें और उद्यमी बन सकें। कारीगरों और शिल्पकारों को मजबूत बनाना, उन्हें वित्तीय सहा...