गिरडीह, अगस्त 27 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। आइसेक्ट दीनदयाल उपाध्याय कौशल केंद्र, परियाना, गिरिडीह में मंगलवार को वेतन एवं स्वरोजगार के लिए विशेष अभियान का सफल आयोजन किया गया। इस विशेष कार्यक्रम में आइसेक्ट सहित 2 ट्रेनिंग पार्टनर संस्थान - एक्सेल डेटा सेवा एवं दिशा एसजेकेवीवाई गिरिडीह ने सक्रिय भागीदारी की। ज्ञात हो कि जेएसडीएमएस के अंतर्गत मुख्यमंत्री सारथी योजना के तहत जिले में संचालित कौशल प्रशिक्षण केन्द्रों में अगस्त माह से अक्टूबर माह 2025 तक प्रति माह 2 मजदूरी और स्वरोजगार के लिए विशेष अभियान का आयोजन किया जाना है। इसी कड़ी में परियाना गिरिडीह में संचालित आइसेक्ट दीनदयाल उपाध्याय कौशल केंद्र में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आरम्भ विशेष अतिथि दीपक कुमार पांडेय, परियोजना सहायक यूएनडीपी, आइसेक्ट संस्था के प्रोजेक्ट हेड शिव...