नई दिल्ली, जून 17 -- बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर अक्सर सामाजिक मुद्दों पर बोलने या अपना पक्ष रखने के लिए ट्रोल होती रही हैं। उनके विचारों को समर्थन भी मिलता है और उनके खिलाफ भी बोला जाता है। अब ऐसे में स्वरा ने एक बार फिर एक ऐसा मुद्दा छेड़ दिया है जिसपर बहस शुरू हो गई है। एक्ट्रेस ने फिलिस्तीन और गाजा के समर्थन में एकजुटता रैली का पोस्टर शेयर करते हुए मुंबई के लोगों से इस रैली में शामिल होने की अपील की है।स्वरा भास्कर का पोस्ट स्वरा ने X पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने बताया है कि मुंबई के लोग 18 जून को होने वाली रैली में शामिल हों। यह रैली बुधवार को आजाद मैदान में आयोजित की जाएगी, जिसे राजनीतिक दलों और कई नागरिक समाज संगठनों के गठबंधन ने आयोजित किया है। Mumbai.. Show up for Palestine on 18 June! 🇵🇸❤️✨#stopthegenocideinpalest...