सोनभद्र, अक्टूबर 7 -- मधुपुर। करमा विकास खंड के मधुपुर क्षेत्र में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सौ वर्ष पूर्ण होने पर जिला प्रचारक राहुल के नेतृत्व में पद संचलन का आयोजन किया गया। संचलन का प्रारंभ पंचायत भवन रामलीला मैदान से प्रारम्भ होकर बाईपास से होते हुये पूरे बाजार का भ्रमण करने के बाद पुनः रामलीला मैदान पहुंच कर समाप्त हुआ। पद संचलन कार्यक्रम के आयोजन के प्रारम्भ में जिला कार्यवाह दिनेश ने संघ स्थापना का संक्षिप्त परिचय दिया। इस मौके पर सुकृत चौकी इंचार्ज अपने टीम के साथ मौजूद रहे। कार्यक्रम में सैकड़ों स्वयं सेवकों के साथ खंड कार्यवाहक रामनरायण, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि प्रवीण सिंह उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...