सोनभद्र, अक्टूबर 4 -- ओबरा,हिंदुस्तान संवाद। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य पर विजयादशमी के अवसर पर ओबरा नगर के केशव बस्ती में संघ की ओर से पूर्ण गणवेश में पथ संचलन किया। इस दौरान स्वयं सेवकों ने शस्त्र पूजन का कार्यक्रम भी किया। कार्यक्रम का शुभारंभ संघ के संस्थापक डा. हेडगेवार, परम पूज्य गुरु जी तथा भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलित करने के पश्चात एकल गीत और अमृत वचन के साथ किया गया। इसके पहले सभी स्वयं सेवकों को तिलक लगाकर अभिवादन किया गया। पथ संचलन के दौरान सभी स्वयं सेवकों ने सामूहिक रूप से संगठन बड़े चलो, सुपंथ पर बड़े चलो, भला हो जिसमें देश का वह काम करते चलों नामक गीत गाते हुए भारत माता की जय का उद्घोष किया। काशी प्रांत के सह संपर्क प्रमुख अजीत ने अपने उद्बोधन में संघ के सौ वर्ष पूरे होने तथा सं...