मुरादाबाद, जनवरी 16 -- राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एसएस इंटर कॉलेज में सात दिन का विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर के दूसरे दिन को सड़क सुरक्षा और यातायात नियम जागरूकता अभियान के रूप में मनाया गया। पहले सत्र में स्वयंसेवकों को योगाभ्यास कराया गया। दूसरे सत्र में लाइनपार राम तलैया में स्वयं सेवकों की ओर से जन जागरूक रैली का आयोजन किया। रैली को प्रधानाचार्य रवि कुमार ने रवाना किया। रैली के माध्यम से सभी को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक किया गया। संचालन कार्यक्रम अधिकारी अमित कुमार ने किया और सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर नक्षत्रेश कुमार, संजीव कुमार, वीर सिंह, सुंदर सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...