कौशाम्बी, अगस्त 14 -- मंझनपुर, संवाददाता। मंझनपुर ब्लॉक परिसर से क्षेत्र के स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा गुरुवार को जन जागरूकता रैली निकाली गई। रैली के बाद महिलाओं के हितों को लेकर शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी जिम्मेदारों ने दी। बताया गया कि शासन द्वारा महिलाओं की आर्थिक और सामाजिक भागीदारी को बढ़ावा देने की दिशा में अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं की सुरक्षित एवं स्वतंत्र आवाजाही एक बड़ी चुनौती रही है। इसी परिप्रेक्ष्य में सीडीओ, डीसी एनआरएलएम व बीडीओ ने ई-रिक्शा रैली को हरी झंडी दिखाकर कर क्षेत्र भ्रमण के लिए रवाना किया है। कार्यक्रम में ई रिक्शा चालक के रूप में महिला उद्यमी सरिता देवी, सुनीता देवी व टीम लीडर के रूप में सविता देवी व काजल सेन द्वारा ने सहभागिता किया। इस मौके पर डीएमएम दि...