रांची, सितम्बर 16 -- तोरपा, प्रतिनिधि। भारतीय स्टेट बैंक तोरपा शाखा की ओर से मंगलवार को जरिया पंचायत में मेगा कैंप का आयोजन किया गया। शिविर में स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं का खाता खोला गया। उन्हें बैंक के माध्यम से सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। स्वयं सहायता समूहों के बीच ऋण का वितरण किया गया। दीया महिला मंडल को 15 लाख, लक्ष्मी महिला मंडल को पांच लाख का चेक दिया गया। इस मौके पर शाखा प्रबंधक अमित तरुण मिंज ने कहा कि महिलाएं ऋण का उपयोग अपनी आय बढाने के लिए करें एवं समय पर ऋण वापस करें। जिससे बैंक का भरोसा आप पर बना रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...