कोडरमा, दिसम्बर 9 -- झुमरी तिलैया, निज प्रतिनिधि । ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण को गति देने के उद्देश्य से सेवा भारती कोडरमा ने स्वयं सहायता समूहों का विस्तृत अध्ययन कार्य शुरू किया है। इस क्रम में महिलाओं के जीवन में आए बदलावों का मूल्यांकन किया जा रहा है। सेवा भारती का मानना है कि स्वयं सहायता समूहों से जुड़कर ग्रामीण महिलाएं सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठा रही हैं और बैंकों से ऋण प्राप्त कर स्वरोजगार व आर्थिक आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ रही हैं। अध्ययन कार्य में सेवा भारती कोडरमा के जिला संयोजक रितेश माधव, जिला उपाध्यक्ष अरुण गुप्ता, विभाग संगठन मंत्री गौरव कुमार, जिला सचिव संजय कुमार वर्मा व समाजसेवी लीना देवी और कलावती देवी सक्रिय रूप से जुटे हुए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...