सीतापुर, नवम्बर 3 -- सीतापुर, संवाददाता। यातायात नियमों के प्रति लोगों में जागरूकता की कमी साफ दिख रही है। ज्यादातर लोग बिना हेलमेट लगाये अभी भी वाहन चला रहे हैं। यहीं नहीं कुछ लोग तो परिवार को बाइक पर बैठाने के बाद भी हेलमेट नहीं लगा रहे हैं। जिससे वह खुद के साथ-साथ अपने परिवार की जान भी जोखिम डाल रहे हैं। शनिवार को यातायात माह शुरू हुआ है। डीएम और एसपी ने अपील भी की है कि यातायात नियमों का दिमाग से नहीं दिल से पालन करें। नियमों का पालन करने से जान का जोखिम कम हो जाता है। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस भी लोगों को जागरूक कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...