रांची, जनवरी 23 -- रांची, विशेष संवाददाता। संत जेवियर्स कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई की ओर से पराक्रम दिवस पर शुक्रवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। नेताजी के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया गया। स्वयंसेवकों ने कॉलेज परिसर से शहीद चौक तक मार्च किया। शहीद चौक स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर राष्ट्र के प्रति उनके अतुलनीय योगदान को स्मरण किया। पूरे मार्ग में देशभक्ति के नारे गूंजे। डॉ अनिरबान गुप्ता ने नेतृत्व किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...