गाजीपुर, अक्टूबर 12 -- सिधागरघाट। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष पर शनिवार को पाली स्थित सतीधाम परिसर में विजयादशमी उत्सव एवं शस्त्र पूजन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्वयंसेवक गणवेश में उपस्थित होकर संघ की गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। शस्त्र पूजन के बाद गांव में पथ संचलन निकाला गया, जो भ्रमण करते हुए पुनः सतीधाम परिसर में समाप्त हुआ। कार्यक्रम में विभाग संपर्क प्रमुख अशोक ने कहा कि विजयादशमी शक्ति और धर्म रक्षा का प्रतीक है। भगवान श्रीराम, पांडवों और छत्रपति शिवाजी महाराज सभी ने इस दिन शस्त्र पूजन कर पराक्रम का संदेश दिया। उन्होंने बताया कि संघ की स्थापना डॉ. हेडगेवार द्वारा 1925 में विजयादशमी के दिन ही की गई थी। संघ का सफर उपेक्षा, विरोध, सहयोग और सहभाग की चार अवस्थाओं से गुजरते हुए आज समा...