सिद्धार्थ, अगस्त 27 -- शोहरतगढ़। शिवपति पीजी कॉलेज में मंगलवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने फाइलेरिया की रोकथाम के लिए जन जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया। प्राचार्य डॉ.अरविंद सिंह ने कहा कि फाइलेरिया एक ऐसी गंभीर बीमारी है जिसके कारण रोगी अपंग जैसा जीवन व्यतीत करता है। बचाव व जागरूकता से इस घातक बीमारी को रोका जा सकता है। सीएचसी शोहरतगढ़ के चिकित्सक डॉ.राम विलास,कुलदीप गुप्त एवं अशोक विश्वकर्मा ने बताया कि फाइलेरिया से बचने का एक मात्र उपाय टीकाकरण व दवा है। दवा का सेवन करने से हमारे शरीर पर कोई विपरीत प्रभाव नहीं पड़ता है। इस अवसर पर वंदना शर्मा, निर्जला यादव, खुशी पाण्डेय, अकीदा खातून आदि मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...