मुरादाबाद, जनवरी 24 -- मुरादाबाद। परिवहन विभाग की ओर से आयोजित सड़क सुरक्षा माह के तहत शनिवार को आरटीओ कार्यालय में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में आपदा मित्र, स्वयंसेवकों व स्काउट एंड गाईड्स को सड़क सुरक्षा के जागरूक किया गया। इस दौरान छात्रों को बेहोश व्यक्ति को सावधानी पूर्वक दो लोगों की सहायता से एम्बुलेंस तक लेकर जाने की प्रक्रिया का प्रशिक्षण दिया गया। आरटीओ राजेश सिंह ने आपदा मित्र, स्वयंसेवकों व स्काउट एंड गाईड्स के छात्रों को सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा की शपथ भी दिलाई। यहां आरटीओ प्रवर्तन संदीप कुमार पंकज, एआरटीओ प्रशासन आन्जनेय सिंह, यात्री/मालकर अधिकारी नरेन्द्र सिंह छावडा रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...