अलीगढ़, अगस्त 30 -- अलीगढ़। दशलक्षण पर्व के द्वितीय दिन खिरनी गेट स्थित श्री लख्मीचंद पांड्या खंडेलवाल दिगम्बर जैन ट्रस्ट मंदिर में धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन हुआ। मथुरा से पधारे अंकित जैन शास्त्री के निर्देशन में प्रातःकाल श्रीजी का अभिषेक, शांतिधारा एवं सामूहिक पूजन संपन्न हुआ। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उत्तम मार्दव धर्म व्यक्ति को अभिमान से दूर कर मृदुता व विनम्रता अपनाने की प्रेरणा देता है। धन, पद और प्रतिष्ठा नश्वर हैं, इसलिए इनके अहंकार में डूबने के बजाय हर किसी से विनम्र व्यवहार करना ही सच्चा धर्म है। आगरा रोड स्थित जैन समाज सेवा समिति द्वारा भोजन वितरण का पुण्यार्जन डॉ. एसके जैन, हेमलता जैन व प्रसून जैन परिवार ने किया। दोपहर में श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन खंडेलवाल मंदिर पंचायत में दशलक्षण विधान का पुण्यार्जन मनोज जैन, अरुणा जैन...