बिजनौर, जनवरी 25 -- स्वदेशी संकल्प यात्रा के नगर में पहुंचने पर रविवार की शाम 5:00 बजे विपिन अग्रवाल संस्थान पऱ जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान भाजपा एंव आरएसएस के स्वंयसेवक मौजूद रहे । यात्रा के संयोजक ने सभी को स्वदेशी अपनाने की शपथ दिलाई और कहा कि हम जब स्वदेशी अपनाएंगे तो हमारे देश का विकास होगा ,देश का पैसा देश मे रहेगा जिससे अर्थव्यवस्था सुधरेगी। इस दौरान यात्रा वाहन में अनुपम श्रीवास्तव क्षेत्र संयोजक पूर्वी उत्तर प्रदेश, अजय आनंद प्रान्त सह संयोजक काशी प्रान्त,डॉ आनंद दीक्षित प्रान्त प्रचार प्रमुख अवध प्रांत, प्रवीण अग्निहोत्री जिला समन्यवक झांसी, अजय वत्स जिला संयोजक बिजनौर, सुभाष गुप्ता उद्योगपति बम्बई ,रामकुमार दीक्षित सहकार भारती, प्रशान्त महर्षि सह प्रान्त संयोजक स्वदेशी जागरण मंच,सुधाशू विश्नोई आदि रहे । कार्यक्रम के दौरान ...