एटा, सितम्बर 10 -- बुधवार को जिला पंचायत स्थित जनेश्वर मिश्र हॉल में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की प्रदेश स्तरीय कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गई। इसमें संगठन के राष्ट्रीय व प्रदेश स्तरीय वरिष्ठ पदाधिकारियों ने जीएसटी, ऑनलाइन शॉपिंग के खिलाफ आवाज बुलंद करते हुए विदेशी कंपनियों को देश से बाहर निकालने और स्वदेशी अपनाने का आह्वान किया। इसके साथ ही प्रदेश के 58 जिलों के संगठन के जिला अध्यक्षों, उपाध्यक्षों व महामंत्री समेत व्यापारियों व पदाधिकारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष मुकुंद मिश्रा ने कहा कि केंद्र सरकार ने नया जीएसटी स्लैब जारी किया है। तीन साल बाद जीएसटी अधिकारी व्यापारियों को पूर्व की भांति नोटिस थमा कर परेशान करने का कार्य करेंगे। इसका खामियाजा एक बार फिर व्यापारियों को भुगतना...