गौरीगंज, अक्टूबर 18 -- अमेठी। संवाददाता बीते 9 अक्तूबर से यूपी ट्रेड शो 2025 के अंतर्गत जवाहर नवोदय विद्यालय गौरीगंज में लगाए गए स्वदेशी मेले का शनिवार को समापन हो गया। मेले के समापन अवसर पर जिले के उद्यमियों, हस्त शिल्पकारों, महिला स्वयं सहायता समूहों एवं आम नागरिकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। स्वदेशी व स्थानीय उत्पादों से सजे मेले में मूंज उत्पाद, हर्बल उत्पाद, जूट बैग, हस्तनिर्मित वस्तुएं तथा खाने-पीने के स्टॉलों ने खरीदारों को विशेष रूप से आकर्षित किया। जिले के लोगों ने पूरे उत्साह के साथ देशी उत्पादों की खरीदारी कर वोकल फॉर लोकल और आत्मनिर्भर भारत के संदेश को मजबूत किया। 10 दिनों तक चले इस आयोजन में प्रतिदिन विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों, लोकनृत्यों और पारंपरिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया और मेले के उत्स...