मेरठ, अक्टूबर 12 -- मेरठ राजकीय इंटर कॉलेज परिसर में चल रहे दस दिवसीय स्वदेशी मेले में तीसरे दिन खरीदारी के लिए भीड़ उमड़ी। त्योहारों की तैयारियों के लिए महिलाओं ने सजावटी उत्पादों की खरीदारी की। वहीं, एनवायरमेंट क्लब की ओर से मेले में गोरैया संरक्षण का संदेश रचनात्मक रूप में दिया जा रहा है। सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने मौजूद लोगों का मन मोह लिया। उपायुक्त उद्योग दीपेंद्र कुमार ने बताया मेले में 15 स्टॉल फूड के लगाए गए हैं। 25 स्टॉल में स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों को प्रदर्शित कराया है। 60 स्टालों में ओडीओपी के साथ सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत लाभार्थियों द्वारा शुरू किए स्टार्टअप के तहत उत्पादों को प्रदर्शित कराया है। मेले में एनवायरमेंट क्लब के स्टॉल संख्या 59 पर ऊन से बनी हाथनिर्मित गोरैयाएं प्रदर्शित की गईं। इसे क्लब सदस्या राखी स...