पीलीभीत, अक्टूबर 12 -- पीलीभीत, संवाददाता। जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र की ओर से ड्रमंड राजकीय इंटर कालेज में चल रही स्वदेशी मेला में तीसरे दिन स्टाल खाली पड़े रहे। किसी ने भी अपने उत्पाद का प्रदर्शन नहीं किया। इस वजह से मेला में दिनभर सन्नाटा पसरा रहा। मेला में जिम्मेदार भी नदारद रहे। जनपद के प्रभारी मंत्री और कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान राज्यमंत्री बल्देव सिंह औलख ने स्वदेशी मेला का उद्घाटन किया था। इस दौरान जनपद स्तरीय अधिकारी काफी संख्या में उपस्थित रहे। इसके बाद विभागीय जनपद स्तरीय अधिकारियों ने स्वदेशी मेला से दूरियां बना ली। स्वदेशी मेला में तीसरे दिन स्टाल खाली पड़े रहे। इन स्टाल में किसी ने अपने उत्पाद का प्रदर्शन नहीं किया। कुछ स्टाल आज तीसरे दिन भी लग रहे। उद्योग केंद्र के डिप्टी कमिश्नर मुकेश कुमार ने बत...