महाराजगंज, अक्टूबर 11 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। स्वदेशी ट्रेड शो मेला के आयोजन के दूसरे दिन भी स्वदेशी सामानों की धूम रही। दोपहर बाद स्टालों पर सामानों की खरीद के लिए लोग उमड़ पड़े। इसमें सबसे आकर्षक का केंद्र घरेलू सामनों में थरमस व अन्य बर्तन रहे। मेला शुभारंभ गुरुवार को हुआ जो 18 अक्तूबर तक चलेगा। दिवाली में लोगों को स्वदेशी घरेलू सामानों की खरीद के लिए एक बाजार उपलब्ध कराया गया है। 18 अक्तूबर को धनतेरस है और धनतेरस तक स्वदेशी मेला रहेगा। यहां घर के जरूरी सामानों की खरीद की जा सकती है। पूर्वाह्न 11 बजे तक मेला में सूनापन रहा। लेकिन दोपहर बाद मेला में रौनक आ गई। उपायुक्त उद्योग अभिषेक प्रियदर्शी ने स्टालों का निरीक्षण किया। बिजली व पानी का इंतजाम और दुरूस्त कराया। गांधी आश्रम के स्टालों पर लोगों की काफी भीड़ रही। यहां कुर्ता के कपड़ों क...