गोंडा, अक्टूबर 8 -- गोंडा। जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र के तत्वावधान में टाउन हाल में गुरुवार से स्वदेशी मेले का आयोजन किया जा रहा है। यह मेला 18 अक्तूबर तक चलेगा। उपायुक्त उद्योग बाबूराम ने बताया कि इस मेले मे दीपावली महोत्सव पर स्थानीय हस्तशिल्पी, कारीगर और उद्यमी अपने स्वदेशी उत्पादों की प्रदर्शनी और बिक्री करेंगे। जिला प्रशासन ने ऐसे उद्यमियों के लिए निःशुल्क स्टाल उपलब्ध कराने की व्यवस्था की है। जिससे स्थानीय उद्योगों को बढ़ावा मिल सके। उपायुक्त उद्योग ने कहा कि इस मेले का उद्देश्य वोकल फॉर लोकल अभियान को गति देना और घरेलू उत्पादों को जनसामान्य तक पहुँचाना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...