रामपुर, अक्टूबर 12 -- स्वदेशी जागरण मंच और स्वदेशी स्वावलंबन भारत अभियान के तहत शनिवार को आनंद कान्वेंट स्कूल में एक कार्यक्रम आयोजन किया गया। कार्यक्रम के बाद स्वदेशी संकल्प यात्रा निकालकर लोगों को स्वदेशी वस्तुएं अपनाने के लिए जागरूक किया गया। मुख्य अतिथि पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष सूर्य प्रकाश पाल ने दीप प्रज्ज्वलित गोष्ठी का शुभारंभ किया। गोष्ठी को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि आज के दौर में हम लोग ऑनलाइन खरीददारी कर रहे हैं। जिस कारण भारत का पैसा विदेशों में जा रहा है, जो हमारी अर्थव्यवस्था के लिए खतरा है। इसके बाद सभी पदाधिकारियों ने आनंद कान्वेंट स्कूल से संकल्प यात्रा निकाली। इस मौके पर स्वदेशी जागरण मंच के जिला संयोजक अजय ठाकुर ,कपिल नारंग, डॉ. राजीव अग्रवाल, रवि प्रजापति, अजय गुप्ता, रविंद्र गुप्ता, भारत भूषण गुप्ता और ठा...